Terms of service
1. Appointment book करने हेतु 100/- की अग्रिम राशि UPI के द्वारा जमा करना अनिवार्य है। Customer द्वारा booking cancel करने अथवा 10 minutes से ज्यादा wait कराने की दशा में यह राशि कंपनी द्वारा रख ली जावेगी(non refundable)।
2. Company द्वारा बताए गए rates परिवर्तनशील हैं, customer द्वारा rates को लेकर कोई claim या विवाद नही किया जा सकेगा।
3. Company, beautician द्वारा जानबूझ कर या अनजाने में की गई किसी भी प्रकार की त्रुटि यथा सर्विस में कोई कमी, चोरी, तोड़ फोड़, अनाधिकृत प्रवेश, वाद -विवाद, आदि के लिए जवाबदेह नहीं है।
4. Company, सर्विस के दौरान या बाद में कस्टमर को होने वाले संभावित allergic reaction, swelling, pain, acne, pimple आदि किसी भी प्रकार के medical issues के लिए जवाबदेह नहीं होगी।
5. Beautician की सुरक्षा एवं सम्मान की संपूर्ण जिम्मेदारी customer की होगी।
6. Beautician से beauty service के अतिरिक्त कस्टमर किसी भी प्रकार का कोई अन्य कार्य यथा जाडु पोंछा, सफाई, सामान यहां वहां करवाना, किचन से जुड़े काम आदि नहीं करा सकेंगे।
7. यदि कभी किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति बनती है, तब कंपनी द्वारा लिया निर्णय अंतिम व सर्वमान्य होगा।
8. Company द्वारा सभी नियम व शर्तें मुझे समझा दी गईं हैं, मैं इन्हे स्वीकार करते हुए, अपनी जिम्मेदारी पर ये appointment book कर रही/रहा हूं। अब मैं Company पर किसी भी प्रकार की वैधानिक या अवैधानिक कार्रवाई नहीं कर सकूंगी/सकूंगा।